उत्तराखंड उत्तरकाशी में टनल के गेट पर दिखी महादेव की आकृति, खुद शिव कर रहे मजदूरों की सुरक्षा? लोग हैरान,,,,
देहरादून: सिल्क्यरा सुरंग में अभी 41 मजदूरों के टनल के अंदर फसने का आज 16 दिन है इन सभी दिनों में आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है दरअसल टनल के मुहाने में एक तस्वीर भोलेनाथ की तस्वीर अपनी जाटा बिखरे हुए है और टनल के अंदर को जाती एक तस्वीर दिख रही है और साक्षात दिख रही है ऐसा नहीं है। कि इस तस्वीर को बनाया गया है या फिर यहां पर कोई बारिश की बोतलों से यह बना हो बल्कि यह साक्षात है।
मौसम साफ है सुनहरा है और यह तस्वीर साफ तौर से देखी जा सकती है इस तस्वीर को देखकर हर कोई अचंभित हैं। आप भी देखिए किस तरीके से यह तस्वीर सुरंग के दाएं तरफ जहां एक अस्थाई तौर पर बाबा बौखनाग देवता का एक मंदिर बनाया गया है उसी के ठीक पीछे जहां सीमेंट से रॉक को हार्ड किया गया है इसमें शिव शंकर की एक दृश्य साफ तौर से देखा जा सकता है।
Video Player
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,