उत्तराखंड में कल रात मातली पहुंचे सीएम धामी, मजदूरों के रेस्क्यू से जुड़े हर पहलू की कर रहे खुद मॉनिटरिंग,,,,,
उत्तरकाशी: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तरकाशी पहुंच गए हैं मुख्यमंत्री टनल में फसें तमाम मजदूरो को रेस्क्यू करने को लेकर हर प्रक्रिया की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहें हैं
ऐसे मे मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियो से सुबह से मजदूरों को बचाने के लिए की गई ड्रिलिंग समेत तमाम प्रयासों के बारे मे जानकारी ली वही अधिकारियो को पूरा जोर लगाने के भी निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द तमाम मजदूरों को बाहर निकाला जा सकें आपको बता दें सीएम धामी कल रात मातली मे ही रात्रि विश्राम किया साथ ही मजदूरो से भी बात करेंगे सीएम ने मातली मे ही अपना मिनी सचिवालय भी बनाया हैं जहाँ वे सरकारी काम काज भी निस्तारित कर रहें हैं।
आपको बता दें सीएम धामी इससे पहले तीन दिन लगातार उत्तरकाशी मे ही थे और हर प्रयास की मॉनिटरिंग कर रहे थे ऐसे मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा कर सीएम धामी फिर उत्तरकाशी पहुंच गए हैं।
सीएम धामी लगातार मजदूरों से बात करते हैं वही उनके परिजनों को भी पूरा विश्वास देने का काम करते हैं ऐसे मे एक बार फिर सीएम के पहुंचने से काम मे और तेजी आने की उम्मीद हैं।
ऐसा पहली बार हैं कि किसी सीएम ने इस तरह से केम्प कर राहत बचाव का जायजा लिया हो।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,