हरिद्वार कुंती नमन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मा टेक्नोलॉजी एंड साइंस पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा किया गया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आयोजन,,,,,
हरिद्वार- कुंती नमन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मा टेक्नोलॉजी एंड साइंस पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी व प्रशासनिक निदेशक राघवी अदलखा नें किया और सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य डॉक्टर तुलसी बिष्ट ने बताया कि फार्मेसी वीक मनाने का उद्देश्य क्या है व इसका क्या लाभ उनके एकेडमिक जीवन में रहेगा ,
हर्षित ,अशरफ अली, रचना, रवि ,नितिन ,सुधांशु, अयान, समीर ,अरमान, सविता, अंजना, योगेश ,अमित ,रचना ,ममता राणा आदि छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग ,भाषण ,रंगोली ,खेल कूद , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मैं प्रतिभा किया।
इसी क्रम में हर्षित , रचना , रवि , अफ़सर अली , समीर , नितिन , सुधांशु , अयान को पुरस्कार वितरण भी किए गए ,
इस अवसर पूजा तनेजा काजल सैनी , विशाखा करणवाल ,विभोर चौहान , पुष्पेंद्र कुमार ,आयुष गोयल आदि सम्मिलित हुए
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार कार में मिले 12 फुट लंबें अजगर देखकर कार मलिक के उड़े होश, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ की लोगों से वार्ता,,,,,