उत्तराखंड 31 दिसम्बर के जश्न और नए साल के स्वागत के लिए झीलों की नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार,,,,
हल्द्वानी: नैनीताल पर्यटकों से गुलज़ार31st के जश्न और नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार है। देश विदेश से सैलानियों के नैनीताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी हैं। नैनीताल की माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है हर जगह लाइटें लगाई गई है।
लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी अलग से व्यवस्थाएं की है पार्किंग के लिए कई पॉइंट चिन्हित किए गए हैं और जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है और जिन होटल में पार्किंग की व्यवस्था है केवल उन्हीं वाहनों को नैनीताल जाने दिया जा रहा है बाकी वाहनों को नैनीताल से पहले ही रोककर पार्क कराया जा रहा है।
इसके साथ ही जिले के भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर और रामनगर में भी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस ने पर्यटकों के लिए सटल सेवा की व्यवस्था भी की है। पुलिस और प्रशासन ने भी पर्यटकों से शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का जश्न मनाने की अपील की जा रही है किसी भी पर्यटक को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।


More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,