उत्तराखंड प्रदेश में बर्फबारी से यह सड़केें हो गई बंद, BRO ने संभाला मोर्चा,,,,,,
प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं। उन सड़कों को खोलने का काम जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 37 से 39 तथा 103 से 124 तक बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है BRO के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है NH के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है। लंमबगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल किलोमीटर 23 से 33 तक बर्फवारी के कारण अवरुद्ध है।
More Stories
उत्तराखंड “ऑपरेशन लगाम” के तहत रितेश शाह ने श्रद्धालुओं से बदतमीजी एवं छीना-झपटी करने वाले 57 भिक्षुकों के विरुद्ध की आवश्यक विधिक कार्यवाही,,,,,
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों पर मालिकों के नाम अनिवार्य, डीएम और एसएसपी ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए सख्त निर्देश,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक में आज महत्वपूर्व 6 प्रस्तावों पर लगी मोहर,,,,,