September 15, 2025

उत्तराखंड उत्तरकाशी के नौगांव में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर किया आग पर काबू ,,,,

उत्तराखंड उत्तरकाशी के नौगांव में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर किया आग पर काबू ,,,,

उत्तरकाशी- उत्तरकाशी जिले के नौगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार नौगांव स्टेट बैंक के पास आग लगने की सूचना है। फायर यूनिट नौगांव घटनास्थल पर पहुंच गई है। आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

तहसील बड़कोट अन्तर्गत नौगांव के SBI बैंक के पास किसी के मकान के छत के ऊपर टिन का बना छपर में आग लगी थी। पुलिस, फायर सर्विस व ग्रामीणों द्वारा आग को बुझा दी गई। छपर में रखा सामान कपड़े राशन आदि जलकर नष्ट हुआ हैं। आग शॉट सर्किट के कारण लगी हैं। अन्य कोई जन हानि नही हुई।

बताया जा रहा है की आग किसी लकड़ी के बने खोखे पर लगी है, जो बैंक के पास ही है। ऐसे में बैंक कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। आग से बैंक को भी खतरा हो सकता था।

You may have missed

Share