उत्तराखंड राजधानी देहरादून में दिन दहाड़े हुई लूट से मची सनसनी, बदमाशों की पकड़ हेतु पुलिस टीम एलर्ट,,,,,
देहरादून: राजधानी के बसंत विहार इलाके में बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया वसंत विहार थाना क्षेत्र के और इलाके में बने पर्स हाइट सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाश बेल बजाकर घुसे और परिवार को इलाहाबाद चाकू दिखाकर बंधकब ना लिया।
करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे इस दौरान बदमाश करीब 8 लख रुपए नगद और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए जानकारी के मुताबिक विकास त्यागी एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करते हैं और दुबई में उनका व्यापार भी है जाते वक्त बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार ली और कार में उनके भाई व बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए।
उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने₹500 देते हुए त्यागी के परिजनों को कार समेत वापस कर दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।एसएसपी अजय सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए।
More Stories
उत्तराखंड में बदरीनाथ व जोशीमठ के बीच हेली शटल सेवा का होगा जल्द शुभारंभ, राज्य सरकार ने केंद्र को सौंपा प्रस्ताव,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में सरेराह प्रेमी ने युवती को गला रेतकर की हत्या,पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए की टीम गठित,,,
उत्तराखंड धामी ने आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात ,कृषि संबंधी योजनाओं हेतु ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति की प्रदान,,,,,