January 11, 2025

बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर लड़की के बाप ने बीटेक का छात्र की छाती मे मारी चार गोलियाँ, जानिये क्या है पूरा मामला,,,,,

बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर लड़की के बाप ने बीटेक का छात्र की छाती मे मारी चार गोलियाँ, जानिये क्या है पूरा मामला,,,,,

 

गाजियाबाद: मामला गाजियाबाद जा है जहाँ से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,यहाँ एक शख्स ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाया और उस पर एक के बाद एक चार गोलियां दाग़ दी, जिससे उस लड़के की मौत हो गई. मृतक बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था और गाजियाबाद के ABES कॉलेज में पढ़ रहा था.

ये मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक का है. यहां बनी एक हाई-राइस बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर सुबह करीब 3.30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक विपुल वर्मा आयु 23 वर्ष जो पैरामाउंट सिम्फिनी सोसाइटी की 7वीं मंजिल पर रहता था. इसी सोसाइटी के 14वें फ्लोर पर उसकी 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड रहती थी.जो नोएडा की एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करती है, दोनों ही बलिया के रहने वाले थे और पिछले लगभग 8 सालों से एक दूसरे को जानते थे. जो पहले बेंगलुरु और दिल्ली में भी एक साथ रहे थे,

हत्या कर खुद किया पुलिस को फोन

वहीं लड़की के आरोपी पिता राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और अभी साउथ दिल्ली की एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म में काम करते हैं. राजेश ने विपुल कि हत्या कर खुद ही पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी.

क्यों की हत्या
राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विपुल उनकी बेटी को किसी और शख्स से बात करने के कारण परेशान कर रहा था. इस शख्स की हाल ही में उनकी बेटी से से दोस्ती हुई थी जिसके कारण उसकी विपुल से अनबन हो गई थी.

इसके बाद लड़की ने अपने रिश्तेदार को बेंगलुरु बुलाया और पूरा मामला बताया. उस रिश्तेदार ने इस बात को लड़की के पिता राजेश कुमार सिंह को बता दिया. इसके बाद राजेश अपनी बेटी से मिलने उसके फ्लैट पर आए.और वहीँ विपुल कों बुलाकर उसकी हत्या कर दी,

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे राजेश सिंह ने विपुल को इस मुद्दे पर बात करने के लिए अपनी बेटी के फ्लैट पर बुलाया.और बातचीत के दौरान सिंह को विपुल पर गुस्सा आ गया, जिसके बाद उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया और बाद में दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि राजेश ने अपनी पिस्तौल निकालकर एक के बाद एक विपुल को चार गोलियाँ मार दी

गाजियाबाद की वेव सिटी की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, ‘आरोपी ने बताया है कि उसने क्रोध में आकर ऐसा किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार विपुल को चार गोलियां लगी हैं. विपुल के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.’

विपुल के परिवार ने किया आरोपों का खंडन
वहीं मृतक विपुल के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की ही विपुल को परेशान करती थी. विपुल के पिता बृजेश कुमार वर्मा ने कहा, ‘वह बहुत ही होनहार छात्र था..एक रिश्तेदार ने फोन कर मुझे बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है…जब में वहां पहुंचा तो उसकी लाश शवगृह में रखी थी. प्लानिंग के साथ उसकी हत्या की गई है

The post बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर लड़की के बाप ने बीटेक का छात्र की छाती मे मारी चार गोलियाँ, जानिये क्या है पूरा मामला,,,,, appeared first on ABP India News.

Share