उत्तराखंड टिहरी के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने से मची तबाही, भारी नुकसान की संभावना,,,,,
टिहरी: टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने की सूचना घुत्तू में देर रात दो अलग अलग जगहों पर बादल फटने की सूचना, बादल फटने के बाद कई मकानों को खतरा,साथ ही कई मवेशी मलवे में जिंदा दफन होने की सूचना। राजस्व विभाग और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना।
बादल फटा मेंडू सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडार् गांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी तबाही। केदार बर्त्वाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य घुत्तु भिलंग।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण,,,,,
उत्तराखंड म्मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण,,,,,
उत्तराखंड में यहाँ नाबालिग की मौत पर बवाल हुआ तेज, गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कहीं पुलिसकर्मी घायल,,,,