उत्तराखंड में साहित्यकारों को ‘साहित्य भूषण’ पुरस्कार देगी उत्तराखंड सरकार,साहित्य भूषण पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे रुपए 5 लाख,,,,,,,
देहरादून- उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
हिंदी दिवस पर उत्तराखंड राज भाषा संस्थान द्वारा आईआरडीटीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार ने भाषा के उत्थान व संवर्धन के लिए किए कई काम किए हैं। राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन किया। उन्होंने कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
More Stories
उत्तराखंड पूर्णा गांव में बरसाती पानी से 15 मकानों में पड़ी दरारें,आपदा प्रभावित लोगों ने शिविर में ली शरण,,,,
उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार बाईपास परियोजना के लिए दी ₹15.46 करोड़ की स्वीकृत,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने किया दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा प्रदान किए जाने का अनुमोदन प्रदान,,,,,