April 22, 2025

हरिद्वार ज्वालापुर 118 साल पुरानी रामलीला में हुआ केवट संवाद,दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीलाओं का मंचन,,,,

हरिद्वार ज्वालापुर 118 साल पुरानी रामलीला में हुआ केवट संवाद,दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीलाओं का मंचन,,,,

ज्वालापुर- श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 118 वे वार्षिकोत्सव में केवट संवाद,दशरथ मरण,भरत मिलाप लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया।

मुख्य अतिथि श्री मनोज गर्ग जी (पूर्व महापौर हरिद्वार),श्री गोपाल जी खेड़ेवाले,श्री अनिल जी खेड़ेवाले,श्रीमती अंजना राणा जी,श्री बाबूराम जी मिश्रा, श्री युवराज जी मिश्रा, श्री किमित जी जयवाल, श्री प्रीतम लाल जी (आर्यनगर) द्वारा श्री राम-लक्ष्मण जी की आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष-श्री राम सरदार, मंत्री-प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक -नितिन अधिकारी,संयोजक-प्रवीण मल्ल,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागतमंत्री-उदित वशिष्ठ,नरेन्द्र अधिकारी,मनोज चाकलान,योगेश चाकलान,आशुतोष चक्रपाणी,राकेश चक्रपाणी,प्रवीण खेड़ेवाले,नितिन खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,गौरव चक्रपाणी,शिवम अधिकारी,सत्यम अधिकारी,विशाल दीनानाथ,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणी,प्रद्युम्न भक्त,शान्तनु सरायवाले,अरुण भक्त,केतन पत्थरवाले,नीतीश सिखौला,अनमोल मल्ल,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणी,युवराज चाकलान,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,यज्ञदत्त चक्रपाणी,पारुल चक्रपाणी,विशाल अधिकारी,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान,राजपाल चौहान,दीपक सैनी,अनुज सिखौला,विश्वम आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share