April 22, 2025

उत्तराखंड आबकारी निरीक्षक को विजिलेंस ने 30000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,,,,,

उत्तराखंड आबकारी निरीक्षक को विजिलेंस ने 30000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,,,,,

चमोली- चमोली में बिजनेस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को ₹30000 हजार की रिश्वत लेती हुई रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया , लगातार उत्तराखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए बिजलेंस टीम सतर्क नजर आ रही है ताजा मामला चमोली जनपद का है।

यहां अंग्रेजी शराब की दुकान गैरसैण के मालिक की शिकायत पर विजलेंस ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।बताया जा रहा हैं कि आरोपी इंस्पेक्टर के द्वारा प्रतिमाह शराब की दुकान के मालिक से 30,000 रुपये की डिमांड की जाती थी।जिससे परेशान होकर दुकान मालिक ने उक्त इंस्पेक्टर की शिकायत विजलेंस से की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज की गई थी कि उसकी चमोली ज़िले के गैरसैण स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान,की सब दुकान बोईताल में हैं।जो उसके पार्टनर द्वारा चलायी जा रही है,जिसका नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाने के एवज में,आज कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को शिकायतकर्ता से 30000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक के किराये के आवास शक्ति नगर कर्णप्रयाग से सतर्कता सेक्टर देहरादून, की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।निदेशक सतर्कता डॉ० बी० मुरूगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।

You may have missed

Share