उत्तरकाशी में रोडवेज और प्राइवेट बस में हुई आमने-सामने की टक्कर, चालक और सवारों को लगी गंभीर चोटे,,,,,

नौगांव- लाखामंडल तिराहे के पास बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज संख्या UK07PA 2489 तथा विकास नगर से बड़कोट जा रही प्राइवेट गाड़ी संख्या UK 07PA 3232 की आमने-सामने ड्राइवर साइड पर टक्कर हो गई।
जिसमें प्राइवेट वहान के चालक बबली पुत्र नामालूम निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकास नगर को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट वाहन के माध्यम से नौगांव चिकित्सालय भिजवाया गया। घटना में प्राइवेट वाहन में बैठे अन्य दो व्यक्तियों-
1.बिजी पुत्र हुकम सिंह निवासी चपराटी तहसील पुरोला।
2. गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर बड़कोट जिला उत्तरकाशी को 108 के माध्यम से उपचार के लिए नौगांव चिकित्सालय भिजवाया गया है। शेष मामूली रूप से चोटिल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

                                              
                                              
                                              
                                              
                                              
                
                  
                  
                  
                  
More Stories
उत्तराखंड में अब कुक्कुट विकास नीति 2025 को मिली मंजूरी, शासन ने आदेश सहित की SOP जारी,,,,,
उत्तराखंड राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग, वन भूमि और राजस्व भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु हाईकोर्ट सख्त, रिपोर्ट तलब,,,,,
उत्तराखंड रजत जयंती सप्ताह के तहत ऋषिकुल में उमड़ा सांस्कृतिक और विकास का संगम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ,,,