हरिद्वार: ज्वालापुर जितेंद्र चौहान पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गण द्वारा धोखाधड़ी कर प्लांट के नाम पर 9,90000 रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लेना व प्लांट की रजिस्ट्री हेतु कहा गया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे मुकदमा अपराध संख्या- 813-814/2024 धारा 420, 504, 506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्लावापुर पुलिस ने दिनांक 12/06/2025 को अभियुक्त आलोक कुमार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी थाना रानीपुर से गिरफ्तार किया गया।
बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
विवरण आरोपित-
आलोक कुमार पुत्र मदन लाल निवासी मौहल्ला लक्कड़हारन कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक रणवीर रमोला
2-का0 संन्दीप कुमार
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,