उत्तराखंड 30 किमी ट्रैकिंग कर धर्मपत्नी सहित केदारनाथ पहुंचे फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन, पुजा दर्शन कर लिया आशीर्वाद, सांझा की तस्वीरें,,,,
देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते 13 जून को फिल्म अभिनेता व मॉडल रहे मिलिंद सोमन भी ट्रैकिंग कर केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
फिल्म अभिनेता व मॉडल मिलिंद सोमन पत्नी के साथ चौमासी-खाम बुग्याल-भैरवनाथ-हथनी कोल ट्रैक से 30 किमी की ट्रेकिंग कर केदारनाथ पहुंचे थे और बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने केदारनाथ भ्रमण और ट्रैकिंग के फोटो, वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किए तो इसका पता चला।
उन्होंने लिखा कि यहां खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए जो थकान थी वह बाबा केदार के दर्शन करते ही दूर हो गई। वह यहां की सुंदरता के कायल हो गए।
बीते 13 जून को फिल्म अभिनेता व मॉडल रहे मिलिंद सोमन (60) पत्नी अंकिता कोंवर के साथ कालीमठ घाटी के आखिरी गांव चौमासी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सतेंद्र सिंह तिंदोरी के होम स्टे में रात्रि प्रवास किया।
इस दौरान उन्होंने पहाड़ी व्यंजन लिंगुड़े की सब्जी, भंगजीरे की चटनी, मंडुवे की रोटी और झंगोरे की खीर का स्वाद लिया। अगले दिन वह स्थानीय युवाओं के साथ चौमासी से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। चौमासी से 10 किमी पैदल चलकर रात्रि प्रवास के लिए खाम बुग्याल पहुंचे।
15 जून को हथली कौल से 20 किमी की पैदल दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचे और धाम में ही प्रवास किया। 16 जून को उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और पैदल मार्ग से चौमासी गांव पहुंचे। इसके बाद मुंबई लौट गए।
More Stories
उत्तराखंड धर्म नगरी हरिद्वार में किसी भी गौवंश की गौतस्करी और हत्या रोकने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए कड़े निर्देश,,,,
उत्तराखंड जितेन्द्र कुमार आत्महत्या प्रकरण में हिमांशु चमोली के बाद चार और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड इस शोधपत्र से हुआ बड़ा खुलासा, जलवायु परिवर्तन के कारण उत्तराखंड में हो रही है बादल फटने की अधिक घटनाएं,,,,,