हरिद्वार: बहादराबाद हरिद्वार स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरामेडिकल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने पैरामेडिकल क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा, डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्री जेपी जुयाल, डॉ. संदीप सिंह और श्री कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन के साथ-साथ एक विचारोत्तेजक डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से रखे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया, वहीं मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने पैरामेडिकल पेशे की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से पैरामेडिकल शिक्षा और सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि समाज में पैरामेडिकल पेशेवरों की भूमिका को रेखांकित करने में भी सफल रहा।
More Stories
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, ऐसे करें आवेदन,,,
उत्तराखंड में इस आईएएस की फोटो लगाकर ठग मांग रहें पैसे, संज्ञान में आते ही IAS ने देहरादून SSP से की कार्यवाही की मांग,,,,
कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल में से 43 यात्रियों (31 पुरूष एवं 12 महीला) ने किए आदि कैलाश के दर्शन,,,,,