उत्तराखंड में इन्फैन्ट्री बटालियन की भर्ती प्रक्रिया 18 से 23 अगस्त तक, कुल 115 पदों पर होगी भर्ती,,,,,
देहरादून: 130-इन्फैन्ट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं द्वारा 18 से 23 अगस्त तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली का आयोजित की जाएगी। कमान अधिकारी के अनुसार जूनियर कनिष्ठ अधिकारी, जीडी, लिपिक, धोबी, रसोइया, बढ़ई, दर्जी, सफाईकर्मी, उपकरण मरम्मतकर्ता, नाई और लौहार सहित कुल 115 पदों पर भर्ती की जाएगी।
18 अगस्त को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परिक्षण, 19 व 21 को मेडिकल, जबकि 22-23 अगस्त को साक्षात्कार होगा। सभी प्रक्रिया सबुह 6 बजे से बटालियन मुख्यालय के ग्राउंड में ही होगी।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 06/08/2025
उत्तराखंड हरिद्वार काली माता मंदिर भीमगोडा में रेल ट्रेक पर गिरा पहाड़, हरिद्वार देहरादून ऋषिकेश रेल मार्ग प्रतिबंधित,,,,
उत्तरकाशी आसमान से मौत बनकर आया सैलाब, हादसे का खौफनाक मंजर, चार लोगों की मौत की पुष्टि, मौके पर आर्मी ने संभाला मोर्चा,,,,,