August 21, 2025

उत्तराखंड आज धामी कैबिनेट की बैठक में युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को लेकर लिए किए महत्वपूर्ण फैसले,,,,,,

उत्तराखंड आज धामी कैबिनेट की बैठक में युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को लेकर लिए किए महत्वपूर्ण फैसले,,,,,,

देहरादून: धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म। बैठक के बाद सीएम धामी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए।

आपदा में सत्र आहूत करता बड़ी चुनौती था, जिसको हमने पूरा करके दिखाया- सीएम

सत्र की सभी तैयारी पहले सेही सरकार ने करली थी- सीएम

लेकिन पहले ही दिन से विपक्ष की मंशा यह से सत्र चलाने की नहीं थी- सीएम

पहले दिन भी सत्र की करवाई 8 बार स्थगित हुई- सीएम

सरकार हर मुद्दे पर चर्चे करने को तैयार रही है- सीएम

मेरे अनुरोध के बाद विपक्ष अपनी मनमानी पर अदा रहा, नेता प्रतिपक्ष से भी अनुरोध किया था, लेकिन विपक्ष की मंशा नहीं थी सत्र चलाने की- सीएम

सबसे बड़ा मुद्दा आपदा का है, जिसपर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे से यह चर्चा नहीं हो पाई- सीएम

आपदा में हवाई सर्वेक्षण भी मेरे द्वारा किया गया- सीएम

सत्ता पक्ष के विधायक भी इसपर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को लगता था अगर इसपर चर्चा होगी तो विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं होगा- सीएम

विपक्ष के विधायकों से मेरा व्यक्तिगत रिश्ता भी है, इसलिए मैने उनसे अनुरोध किया था बावजूद उसके वह अपनी नकारात्मक मंशा पर अड़े रहे- सीएम

अल्पसंख्यक शिक्षा का प्राधिकरण बनने के बाद सबको शिक्षा में समान अधिकार मिलेगा, 1 जुलाई 2026 तक अगर मान्यता नहीं हुई तो उनको बंद कर दिया जाएगा- सीएम

देहरादून में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने के काम मेरे द्वारा किया गया, जिसका लोकतंत्र सेनानी संशोधन विधायक सदन में पास किया गया- सीएम

अनुपूरक बजट में विकास की कई योजनाएं है, जिसको अब धरातल पर उतारा जाएगा

188 करोड़ पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण

आपसे में राजनीति से ऊपर उठकर पक्ष विपक्ष पीड़ितों के साथ खड़ा है, लेकिन विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने में लगा था- सीएम

भ्रटाचार के मामले पहले कहा जाता था छोटी मछलियों को पकड़ा जाता था, लेकिन हमने कहा था छोटी के साथ बड़ी मछलियों और मगरमच्छ को हम नहीं छोड़ेंगे, जिसके तहत 200 लोगों पर मुकदमा के बाद जेल भेजा गया- सीएम

पंचायत चुनाव में जहां कांग्रेस की जीत हुई वहां कांग्रेस ने कोई धांधली का सवाल नहीं उठाया, लेकिन जहां हार हुई वहां धांधली का आरोप लगा रहे है, यह बताता है कि पंचायत चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आने से विपक्ष बौखला गया है- सीएम

सत्र में प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन में रात बिताकर सस्ती लोकप्रियता पाने का ड्रामा विपक्ष ने किया- सीएम

कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए नवाचार, महिलाओं के उत्पाद को बढ़ावा देना और अन्य लोगों को रोजगार देने पर चर्चा की गई है।

सैनिक प्रदेश में पूर्व सैनिकों के लिए प्रशिक्षण के लिए विभिन्न सेक्टरों में उनको जोड़ा जाए, जल्दी है युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए नई नीति लाई जाएगी- सीएम

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं था सिर्फ हंगामे की मंशा से सदन में विपक्ष आया था। सेमी फाइनल का जवाब विपक्ष को मिल गया, केदारनाथ उपचुनाव, निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है- सीएम

Share