उत्तराखंड ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने किया एक और नकली बाबा का भंडाफोड़,,,,
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर लोगों को भ्रमित करने वाले एक फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान कमल सिंह पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ स्थित ग्राम छर्रा का निवासी है। वर्तमान में वह थाना श्यामपुर क्षेत्र के चंडीघाट शमशान घाट के पीछे रह रहा था।
यह व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं का रूप धारण कर आम नागरिकों को ठगने का काम कर रहा था। आरोपी धार्मिक चोला पहनकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करता था और उन्हें झूठे झांसे में लेकर आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था।
हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह धारा सरकारी पद का झूठा प्रतिरूप धारण करने से संबंधित है।
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “धर्म की आड़ में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


More Stories
देश दुनिया, हिंदी फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा – ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा कड़ी, GRP और पुलिस हाई अलर्ट पर, जॉइंट चेकिंग अभियान जारी,,,,
दिल्ली लाल किले के पास धमाके में उत्तराखंड गदरपुर का युवक भी चपेट मे आकर हुआ घायल,,,,,