उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने आज चमोली जनपद के नंदानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से भेंट कर पूछी उनसे आपबीती,,,,,
चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से सीधे भेंट कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक संसाधन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
राहत शिविरों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने भोजन, चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल और अस्थायी आवास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक भी प्रदान किये।
इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चमोली आर.के.पाण्डेय सहित जनपद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड VPDO भर्ती घोटाले मे STF ने की बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन सहित तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड 21 सितंबर 2025 को भारत मे नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण, आईए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण पर क्या कहते हैं ज्योतिष, विज्ञान और परंपराए-ABPINDIANEWS Special
उत्तराखंड 21 सितंबर 2025 को भारत मे नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण, आईए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण पर क्या कहती हैं ज्योतिष, विज्ञान और परंपराए-ABPINDIANEWS Special