September 17, 2025

उत्तराखंड के 3 पुलिस अधिकारी बनेंगे IPS अधिकारी एक  पहले ही जिला संभाल रहे हैं जिला,,,,,

उत्तराखंड के 3 पुलिस अधिकारी बनेंगे IPS अधिकारी एक  पहले ही जिला संभाल रहे हैं जिला,,,,,

abpindianews, देहरादून-  उत्तराखंड में तीन सीनियर पीपीएस अफसरों की डीपीसी की डेट निर्धारित हो गई है यह डीपीसी 26 जून को देहरादून स्थित सचिवालय में होगी डीपीसी में दिल्ली से भी अफसर पहुंच रहे है।

2005 बैच के सीनियर पीपीएस अफसर प्रमेंद्र सिंह डोभाल जो कि मौजूदा समय में चमोली जिले में बतौर कप्तान तैनात है ममता वोहरा और कमलेश उपाध्याय की डीपीसी की डेट मुकर्रर हो गई है।

गृह विभाग के जानकारों की माने तो डीपीसी के बाद जल्द ही प्रमोशन व नवीन तैनाती आदेश भी जारी हो जाएंगे।

Share