उत्तराखंड, दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं पर की वार्ता,,,,,

दिल्ली: नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से भेंट कर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा की।
जेपी नड्डा से टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज के तैयार होने पर आवश्यक अनुमतियों हेतु सहायता व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारू संचालन के लिए भारत सरकार से सहायता का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर चारधाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञों के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों के रेजिडेंसी (DRP) में यात्रा ड्यूटी सम्मिलित करने और पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज हेतु भारत सरकार के सहयोग हेतु उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री से दोनों ही संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (भारत सरकार) से अनुमति हेतु सहयोग का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री से एम्स ऋषिकेश से संचालित होने वाली एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं हेतु अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने एवं आयुष्मान भारत योजना में केंद्रीय अंश में वृद्धि का अनुरोध किया।

More Stories
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शराब की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाई रोक, उत्तराखंड आबकारी नीति नियमावली में अभी नहीं होगा संशोधन,,,,,
उत्तराखंड के जंगल, पहाड़ और नदियों का दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, सहारनपुर से आरंभ हो जाएगा प्रकृति का सुन्दर नजारा,,,,,
उत्तराखंड में भाजपा के दो विधायकों के बीच हुआ ‘हरे पुल’ पर विवाद, निर्माण कार्य रुकवाने से मचा बवाल,,,,