उत्तराखंड देहरादून को नहीं मिली दिवाली स्पेशल, हरिद्वार से चलेंगी दो अतिरिक्त ट्रेनें, सभी में सीटें फुल,,,,
देहरादून- त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है। इसके चलते अभी से लोगों ने अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
दीपावली पर्व के लिए देहरादून से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे ने दो अतिरिक्त ट्रेनें हरिद्वार से चलाने का निर्णय लिया है। इनमें एक ट्रेन हरिद्वार-हावड़ा स्पेशल, जबकि दूसरी हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाएगी। घर जाने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से ही ट्रेन बुक करनी पड़ रही है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान के देहरादून को दो स्पेशल ट्रेनें मिलीं थी। इनमें देहरादून से एक ट्रेन 4312 हावड़ा तक तो दूसरी मुजफ्फरपुर तक चलाई गई थी। अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है। इसके चलते अभी से लोगों ने अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
लोग ट्रेनों में सीट बुक कर रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल रही है। ट्रेनों में सीट के लिए वेटिंग 150 के करीब पहुंच चुकी है। इसके चलते देहरादून से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन दून को अतिरिक्त ट्रेन नहीं मिल पाई है। हालांकि, रेलवे ने समर स्पेशल के दौरान जिन दो ट्रेनों को चलाया था, उन ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया है।
More Stories
उत्तराखंड 25 को डिम्मर पहुंचेगी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए निकली गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, 22 को राजदरबार में पिरोया जाएगा तेल,,,,,
उत्तराखंड में अपात्र लोगों के आधार-वोटर ID बनाने या बिजली-पानी कनेक्शन देने वाले कर्मचारीयों को किया जाए तुरंत बर्खास्त- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड अब दिल्ली-देहरादून की दूरी होगी 40 KM कम, सीएम धामी ने जताया प्रधानमंत्री का आभार,,,,