August 8, 2025

उत्तराखंड धराली आपदा में गंगोत्री घूमने आए मुंबई के तीन वरिष्ठ नागरिक लापता, तलाश में पहुंचे  रिश्तेदार,,,,

उत्तराखंड धराली आपदा में गंगोत्री घूमने आए मुंबई के तीन वरिष्ठ नागरिक लापता, तलाश में पहुंचे  रिश्तेदार,,,,

उत्तरकाशी: गंगोत्री घूमने आए मुंबई के तीन वरिष्ठ नागरिक धराली हादसे के बाद से लापता हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इलाके में भारी भूस्खलन के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। परिवार का पिछले 40 घंटों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

लापता बुजुर्गों में मुंबई के रहने वाली सुशीला (60), काशीनाथ (65) और चंद्रभागा सनाप (55) के नाम शामिल हैं। ये तीनों पांच अगस्त को गंगोत्री दर्शन के बाद हर्षिल होते हुए उत्तरकाशी लौटने वाले थे। उनके रिश्तेदार सतीश उगले ने बताया कि पांच अगस्त के बाद से ही उनका फोन बंद आ रहा है।

जिस समय धराली में आपदा आई उस समय उनकी मां और मौसी वहीं से गुजर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की है। स्थानीय पुलिस और बचाव दल उनकी तलाश में जुट गए हैं लेकिन भूस्खलन से बाधित रास्तों के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

You may have missed

Share