August 16, 2025

उत्तराखंड धराली में दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर  से मातली हेलीपैड लाकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी कराया भर्ती,,,,,

उत्तराखंड धराली में दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर  से मातली हेलीपैड लाकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी कराया भर्ती,,,,,

धराली: आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में प्रभावितों को राहत पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार को दोपहर में मौसम साफ होते ही मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर्स के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र के लिए खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री की खेप भेजे जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

उधर चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी से भी आज हेलीकोप्टर्स के माध्यम से खाद्यान्न और ईंधन की खेप के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिये बीआरओ के प्रयोग हेतु वायरक्रेट्स भी हर्षिल भेजी गई।

प्रशासन द्वारा आज धराली गांव की दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड तक लाकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया।

Share