उत्तराखंड पिथौरागढ़ की इस सड़क पर सवारियों से भरी मैक्स नदी में गिरी 8 लोगो की मौके पर मौत 3 घायल,,,,,
पिथौरागढ़: जिले के मुवानी में बड़ा सड़क हादसा। थल पिथौरागढ़ सड़क पर सवारियों से भरी मैक्स जीप नदी में गिरी।
8 लोगो की मौके पर ही मौत, 3 घायल। मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे।
घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। मुवानी से बोकटा गांव को जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त जीप। घटना के बाद इलाके में छाया मातम।
More Stories
उत्तराखंड, छोटे भाई नहीं मेरे लिए बेटे की तरह है धन सिंह – हरक सिंह रावत
उत्तराखंड विधायक नें कहा खनन से हो गए बड़े-बड़े गड्ढे, खनन अधिकारी ने तस्वीरों के साथ रखा अपना पक्ष,,,
उत्तराखंड चमोली में “भूस्खलन से मलारी रोड बाधित, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 90 लोगों को सकुशल कराया रास्ता पार,,,,,,