November 12, 2025

उत्तराखंड बहरीन यूथ एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, बालक और बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन,,,

उत्तराखंड बहरीन यूथ एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, बालक और बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन,,,

हरिद्वार। बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीमों ने स्वर्णिम सफलता हासिल करते हुए देश का नाम रोशन किया है। खास बात यह रही कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि में उत्तराखंड के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों — हरिद्वार की भूमिका और ऊधम सिंह नगर के राहुल सिंह बोरा — ने निर्णायक भूमिका निभाई। दोनों ने क्रमशः बालिका और बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दो स्वर्ण पदक दिलाए।

“उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का किया सम्मान, सरकार से संसाधन व स्थायी कोच की मांग” 

उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने घोषणा की कि एसोसिएशन की ओर से भूमिका और राहुल बोरा को 2-2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

🟢 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन 🟢

बालिका वर्ग में भूमिका ने ऑलराउंडर के रूप में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बालक वर्ग में राहुल सिंह बोरा ने लेफ्ट कॉर्नर पोजिशन पर शानदार डिफेंस दिखाते हुए टीम की सफलता में निर्णायक योगदान दिया।
दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई।

🟢 एसोसिएशन की पहल और मांगें 🟢

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेजर सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन ट्रायल एवं प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया गया था। उन्होंने राज्य के सभी कोचों, प्रशिक्षकों और संरक्षकों का आभार जताया, जिन्होंने खिलाड़ियों को निःशुल्क 20 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया।
एसोसिएशन के महासचिव चेतन जोशी ने कहा कि यह सफलता पूरे उत्तराखंड की मेहनत का परिणाम है, जिसमें सभी जिला इकाइयों और कोचों का योगदान रहा।

साथ ही एसोसिएशन ने राज्य सरकार से स्थायी कोच, प्रशिक्षक और हॉस्टल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि भविष्य में और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें।

🔴 खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया “स्वर्ण पदक विजेता राहुल सिंह बोरा ने कहा – “शुरू से ही मेरा लक्ष्य देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना था, यह पल मेरे लिए अविस्मरणीय है।”

 

🔴भूमिका ने कहा-  “देश के लिए गोल्ड जीतना जीवन का सबसे गर्वित क्षण है। आने वाले टूर्नामेंट्स में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है।”

 

🟢 कार्यक्रम में रहे शामिल 🟢

सम्मान समारोह में मेजर सिंह, जयपाल सिंह, नितिन राही, गौरव उपाध्याय, पंकज राही, एस.एन. राणा, विक्रमादित्य, सुमित कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार सहित कई खेल प्रेमी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🏵 मुख्य बिंदु 🏵

🟢 भारतीय कबड्डी टीम ने बालक व बालिका दोनों वर्गों में जीते स्वर्ण पदक।

🟢 उत्तराखंड के राहुल सिंह बोरा और भूमिका ने निभाई निर्णायक भूमिका।

🟢 उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने दोनों खिलाड़ियों को ₹2-2 लाख का नकद पुरस्कार दिया।

🟢 सरकार से स्थायी कोच, प्रशिक्षक व हॉस्टल सुविधा की मांग।

🟢 खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय एसोसिएशन, कोच और परिवार को दिया।

You may have missed

Share