देहरादून: उत्तराखंड में परिसीमन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप करने को लेकर अब धीरे-धीरे मांग उठने लगी है। इसके चलते हिमालय गंगा बचाओ अभियान एवं वन अधिकार आंदोलन के प्रणेता टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने नई टिहरी में मांग उठाई है।
कि आने वाले समय में भौगोलिक आधार पर परिसीमन को लेकर उन्होंने मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा सीटों लोकसभा सीटों का भौगोलिक आधार पर परिसीमन होना चाहिए बल्कि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 101 विधानसभा सीटें, 11 लोकसभा सीटें और पांच राज्यसभा सीटें होनी चाहिए ।और यह सभी सीटें पर्वतीय क्षेत्र में बढ़ानी चाहिए।
उन्होने कहा की पूर्व में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र इस संबंध में सौंपा था, जो कि उन्होंने अपनी सहमति भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द इस संबंध में सभी सांसदों विधायकों प्रदेश के मुख्यमंत्री के माध्यम से एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। साथ ही। कहा कि विधानसभा सीटें लोकसभा सीटे और राज्यसभा सीटें बढ़ेगी तो उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र का बेहतर विकास होगा- किशोर उपाध्याय (विधायक टिहरी)
More Stories
देश दुनिया, 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अमेरिका सहित भारत में खुशी की लहर,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बुधवार दिनांक 19/03/2025
उत्तराखंड में होगी 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने दिए तैनाती के निर्देश,,,,,,