November 15, 2025

उत्तराखंड मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 5 करोड़ की रंगदारी, ई-मेल पर दी गोली मारने की धमकी, पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दर्ज किया मुकदमा,,,

उत्तराखंड मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 5 करोड़ की रंगदारी, ई-मेल पर दी गोली मारने की धमकी, पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दर्ज किया मुकदमा,,,

हल्द्वानी: उत्तराखंड के लोकप्रिय यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को अज्ञात बदमाशों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी देने वालों ने रकम न देने पर उन्हें और उनके परिवार को गोली मारने की चेतावनी दी है। घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

🔴ई-मेल से मिली जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को सौरभ जोशी की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक मेल प्राप्त हुआ। मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग से बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की। संदेश में यह भी लिखा गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो उनकी लग्जरी G-Wagon कार पर फायरिंग की जाएगी और परिवार को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।

🔴पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

धमकी मिलने के बाद सौरभ जोशी ने तुरंत हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रंगदारी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ई-मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

 🔴आईए जानते हैं कौन हैं सौरभ जोशी?

हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी व्लॉग्स देश के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबरों में शुमार हैं। उनके चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं और वे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। ऐसे में उन्हें मिली धमकी का मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

You may have missed

Share