उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज श्री बदरीनाथ धाम की चोटियों और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, प्रदेश में बढ़ी ठंड,,,,
देहरादून- प्रदेश में मौसम के बदलाव के साथ ही बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। खासकर सुबह के समय यहां हाड़ कंपा देने ठंड पड़ रही है।
बदरीनाथ धाम, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी की चोटियों के साथ ही नीती और माणा घाटी में दोपहर बाद मौसम खराब रहा और बर्फबारी हुई। वहीं हेमकुंड साहिब में भी बर्फ गिरी। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है जबकि निचले क्षेत्रों में सुबह और शाम को ठंड पड़ने लगी है।
इधर, मौसम में बदलाव आने के साथ ही बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। खासकर सुबह के समय यहां हाड़ कंपा देने ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से पांच जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि सुबह और शाम यहां अलाव जलाए जा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड में 30 जून से प्रारंभ होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार एवं विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित होगी यात्रा,,,,,
उत्तराखंड चकराता रोड पर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, होटल स्टाफ ने भाग कर बचाई अपनी जान,,,,,
उत्तराखंड 25 को डिम्मर पहुंचेगी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए निकली गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, 22 को राजदरबार में पिरोया जाएगा तेल,,,,,