उत्तराखंड में 14 दिसंबर को होगी आईएमए की पीओपी, देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बनेंगे सेना का हिस्सा,,,
देहरादून- भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें शिरकत कर देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे।
पिछले 92 वर्षों में अकादमी से 65 हजार 628 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। पीओपी के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य और कैडेट के परिजन भी परेड देखने दून पहुंचेंगे। पीओपी के लिए कैडेट्स रिहर्सल कर रहे हैं।
अकादमी के अधिकारियों के अनुसार छह दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें आर्मी कैडेट काॅलेज विंग के कैडेट को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके बाद एसीसी विंग के यह कैडेट अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे। दस दिसंबर को डिप्टी कमांडेंट और 12 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड में पहलगाम हमले के बाद सीएम के सख्त निर्देश, चारधाम यात्रा मार्ग पर दिखे संदिग्ध तो तुरंत अरेस्ट करके करें करवाई,,,,,
उत्तराखंड 7 साल बाद अप्रैल में पारा हुआ 38 डिग्री पार, तेज गर्मी के चलते गर्म हवाओं से जीवन अस्त-व्यस्त, जानते हैं कब मिलेगी इस गर्मी से राहत,,,,,
उत्तराखंड 7 साल बाद अप्रैल में पारा हुआ 38 डिग्री पार, फिर गर्मी के चलते गर्म हवाओं से जीवन अस्त-व्यस्त, जानते हैं कब मिलेगी इस गर्मी से राहत,,,,,