उत्तराखंड राजधानी के सहस्त्रधारा में बादल फटने से मची तबाही, लगातार हो रही भारी बारिश से बड़े नुकशान की आशंका,,,,
देहरादून: रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच की है, जब आईटी पार्क के पास अचानक बादल फट गया। सूचना मिलते ही तुरंत बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ और फायर की टीम में मौके के लिए रवाना हो गई हैं। शहर में भारी बारिश हो रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।
रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच की है, जब आईटी पार्क के पास अचानक बादल फट गया। सूचना मिलते ही तुरंत बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। टीमें बचाव कार्यों में लगातार जुटी हुई हैं। जन सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, सहस्त्रधारा के प्रधान ने बादल फटने की बात कही है।
मसूरी में एक मजदूर की मौत, एक घायल
मसूरी के झड़ीपानी में भारी बारिश से मलबा और बारिश का पानी मजदूरों के आवास के ऊपर आ गया, घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा मजदूरो के कच्चे आवास में आ गया, इससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं, मसूरी-देहरादून सड़क में कई जगह मलबा आ गया। करीब 9 बजे से मार्ग बंद है। कई वाहन फंसे हुए हैं। जेसीबी मशीन और वन विभाग की टीम सड़क खोलने में जुटी है।
More Stories
उत्तराखंड जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे- मयूर दीक्षित (जिलाधिकारी), हरिद्वार,,,,,,
उत्तराखंड DSVV हरिद्वार बना ऐतिहासिक पलों का साक्षी, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन का हुआ आयोजन,,,,
उत्तराखंड में देहरादून-पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पुल का एक हिस्सा गिरा, आवागमन बंद,,,,