November 15, 2025

उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह पर रुद्रप्रयाग में साइकिल रैली और राफ्टिंग का रोमांच, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा,,,,,

उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह पर रुद्रप्रयाग में साइकिल रैली और राफ्टिंग का रोमांच, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा,,,,,

रुद्रप्रयाग: राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग में मंगलवार को रोमांच और ऊर्जा से भरपूर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से साइकिल रैली और राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साइकिल रैली कोटेश्वर तिराहा से तिलवाड़ा तक निकाली जाएगी, जबकि राफ्टिंग का आयोजन कोटेश्वर से झिरमोली तक किया जाएगा।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सप्ताहभर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य राज्य के विकास, पर्यटन संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की है- जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग

 

You may have missed

Share