July 15, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में  भाजपा नेत्री सहित प्रेमी गिरफ्तार, मां ने ही कराया बेटी का दुष्कर्म, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में  भाजपा नेत्री सहित प्रेमी गिरफ्तार, मां ने ही कराया बेटी का दुष्कर्म, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,,,,,,

हरिद्वार: बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही, भाजपा नेत्री के साथ प्रेमी गिरफ्तार, कलयुगी माँ और उसके प्रेमी को दबोचा, आरोपी महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपनी ही बेटी का करवाया था सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर ले गई थी आगरा, वृन्दावन, प्रेमी व उसके दोस्त से करवाया था दुष्कर्म ।
दिनांक 04.06.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी सचिन कुमार निवासी फ्रेण्ड्स कालोनी रानीपुर ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष को उसकी माँ घुमाने के बहाने जनवरी 2025 मे अपने दोस्त सुमित पटवाल व शुभम के साथ गाडी मे BHEL स्टेडियम की तरफ लेकर गयी जहाँ पर उनकी पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तो ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम करवाया। उसके बाद डरा धमकाकर आगरा व वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो बच्ची और उसके पिता कि जान से मार देंगे।
शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 245/25 धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
बच्ची से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पीडिता का मेडिकल करवाया गया तथा आरोपियों की तलाश में छापेमारी करते हुए आरोपी महिला व उसके प्रेमी सुमित पटवाल को होटल युग रेजीडेंसी शिव मूर्ति चौक से आज दिनांक 04.06.2025 की प्रातः दबोचते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
विवरण आरोपित
1- महिला पत्नी सचिन कुमार निवासी 35 फ्रेण्ड्स कालोनी पीएससी पेट्रोल पम्प के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 37 वर्ष
2- सुमित पटवाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी न्यू कैनाल कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष
पुलिस टीम
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 मिनाक्षी बिष्ट, थाना सिडकुल हरिद्वार
3. उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर
4. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल, कोतवाली रानीपुर
5. हे0का0 291 विमल नेगी, कोतवाली रानीपुर
6. का0 777 सर्वजीत सिंह, कोतवाली रानीपुर
7- म0का0 28 मीनाक्षी, कोतवाली रानीपुर

You may have missed

Share