उत्तराखंड हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर मे हुआ श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग और श्री राम याचना लीला का भावपूर्ण मंचन,,,
हरिद्वाअधिकारीलापुर श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर, हरिद्वार के 119वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। दिनांक 17 सितम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में रंगमंच पर श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग एवं श्री राम याचना लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अतिथि चिराग जी कीर्तिपाल एवं प्रिंस जी कीर्तिपाल ने श्री सर्वेश्वर महादेव जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए किया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी—
अध्यक्ष: श्री राम सरदार
मंत्री: प्रदीप पत्थरवाले
प्रबंधक: नितिन अधिकारी
कार्यवाहक अध्यक्ष: विशाल सिखौला
निर्देशक: दुश्यंत कुएंपेवाले
कोषाध्यक्ष: शोभित खेड़ेवाले
स्वागत मंत्री: सत्यम अधिकारी
सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणी, आलोक चौहान, राकेश चक्रपाणी, प्रवीण खेड़ेवाले, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवांकर चक्रपाणी, दीपांकर चक्रपाणी, शिवम अधिकारी, नितीश सिखौला, शशांक सिखौला, गौरव चक्रपाणी, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणी, अरुण भक्त, अनमोल मल्ल, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुएंपेवाले, नमन चक्रपाणी, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, यज्ञदत्त चक्रपाणि, पारुल चक्रपाणी, विशाल अधिकारी, अभिषेक भक्त, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविन्द मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने धूमधाम से मनाया अपना 9वां वार्षिक स्थापना दिवस,,,,,
उत्तराखंड पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में छुट्टी पुलिस टीम,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में बारिश का कहर जारी, सुरक्षा दृष्टिगात जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश,,