उत्तराखंड MD UPCL अनिल कुमार यादव 31 अक्टूबर को होंगे रिटायर, एक्सटेंशन की जुगत में यादव,,,,,
देहरादून- MD UPCL अनिल कुमार यादव ये नाम उत्तराखंड के विवादित नौकरशाहो मे से एक है। 31 अक्टूबर क़ो महाराज रिटायर हो रहें है अच्छा है इन्हें विदाई दें दें।
इन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए, उत्तराखंड जैसे राज्य मे यादव राज ?
इनपर भ्रस्टाचार के तमाम आरोप लगे हुए है। पूरे घोड़े दौड़ाए हुए है एक्सटेंशन के इन्होने। धामी जी इन्हें झटका दो और किसी नए क़ो जिम्मेदारी दो। साफ हैं लगातार इनपर आरोप लगते रहें हैं पिटकुल में भी टेंडर को लेकर इनपर कई आरोप लगे हैं।
More Stories
उत्तराखंड में 30 जून से प्रारंभ होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार एवं विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित होगी यात्रा,,,,,
उत्तराखंड चकराता रोड पर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, होटल स्टाफ ने भाग कर बचाई अपनी जान,,,,,
उत्तराखंड 25 को डिम्मर पहुंचेगी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए निकली गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, 22 को राजदरबार में पिरोया जाएगा तेल,,,,,