उत्तराखंड MD UPCL अनिल कुमार यादव 31 अक्टूबर को होंगे रिटायर, एक्सटेंशन की जुगत में यादव,,,,,
देहरादून- MD UPCL अनिल कुमार यादव ये नाम उत्तराखंड के विवादित नौकरशाहो मे से एक है। 31 अक्टूबर क़ो महाराज रिटायर हो रहें है अच्छा है इन्हें विदाई दें दें।
इन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलना चाहिए, उत्तराखंड जैसे राज्य मे यादव राज ?
इनपर भ्रस्टाचार के तमाम आरोप लगे हुए है। पूरे घोड़े दौड़ाए हुए है एक्सटेंशन के इन्होने। धामी जी इन्हें झटका दो और किसी नए क़ो जिम्मेदारी दो। साफ हैं लगातार इनपर आरोप लगते रहें हैं पिटकुल में भी टेंडर को लेकर इनपर कई आरोप लगे हैं।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा निर्णय, उनके जन्मदिवस 16 सितम्बर के अवसर पर नहीं होगा कोई औपचारिक आयोजन,,,,
दिल्ली, GST में कटौती के बाद अब 22 सितंबर से सस्ता हो जायेगा UHT दूध, ग्राहकों को मिलेगा फायदा,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई, कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा,,,