November 12, 2025

दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की शिष्टाचार भेंट कर दी शुभकामनाएं और राज्य के विकास पर की वार्ता,,,

दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की शिष्टाचार भेंट कर दी शुभकामनाएं और राज्य के विकास पर की वार्ता,,,

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने उपराष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उपराष्ट्रपति को उत्तराखंड के सतत विकास, पर्यटन, औद्योगिक निवेश और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है और ‘विकसित राज्य 2025’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने अपने अल्प संसाधनों के बावजूद विकास का मजबूत उदाहरण पेश किया है। उन्होंने राज्य की जनता के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

इस मुलाकात को आपसी सौहार्द और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है, जिसने केंद्र और राज्य के बीच संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे।

You may have missed

Share