हरिद्वार ज्वालापुर वाइनशॉप के पास कल रात CPU ने काटे हैल्मेट के चालान लेकिन गाड़ी में शराब पीने वालों पर नहीं कोई कार्यवाही?
हरिद्वार- हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में कल रात CPU ने अंग्रेजी शराब की दुकान के पास रेड लाईट पर हैल्मेट न होने पर काटे कई लोगों के चालान वहीं दूसरी ओर CPU के सामने नाला रोड पर सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां में खुल्लेआम शराब की दावतें चल रही थी लेकिन CPU ने न तो उधर कोई ध्यान दिया और न ही सार्वजनिक रोड पर खुल्लेआम शराब पीने वालों पर कोई कार्यवाही की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ठेके के आस पास लोग गाड़ियों मे बैठकर पहले शराब पीते हैं और फिर हुड़दंग करते हैं। स्थानीय लोगों को परिवार के साथ यहा से बच – बचकर निकालना पड़ता है। लोग परेशान हैं और कई बार इसकी शिकायत करने पर भी संबंधित विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।
यह वाइन शॉप घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है।आपको ज्ञात होगा कि इस क्षेत्र की पार्षद ने कुछ दिन पहले इस ठेके के स्थानांतरण को लेकर एक जन आंदोलन किया था जिसके बाद भी यहां स्थिति में कुछ सुधार देखने को नही मिला। शाम के वक्त वाइन शॉप पर शराबियों के जमावड़े के चलते स्थानीय जनता आवागमन में हो रही है भारी परेशानी।
More Stories
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,
उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों Only मिल सकेगा प्रवेश, CUET ने की राहत प्रदान,,,
रउत्तराखंड, रक्षा निर्माणियों कॉ कॉरपोरेशन बनाम अस्तित्व की लड़ाई, कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी,,,