उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड में आया नया मोड़, लंबे समय से विवाद में चल रहे अज्ञात वीआईपी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज,,,,
देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की घोषणा के बाद मामला एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है। देर रात देहरादून में इस प्रकरण से जुड़ी नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक अज्ञात वीआईपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्ज एफआईआर में आरोप है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम तथ्यों को दबाने और जांच को प्रभावित करने में एक अज्ञात वीआईपी की भूमिका संदिग्ध रही है। शिकायतकर्ता का दावा है कि उक्त वीआईपी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में बाधाएं उत्पन्न कीं और मामले की निष्पक्ष जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई जांच की घोषणा के बाद सामने आ रही सभी शिकायतों और तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, मामले से जुड़े हर पहलू की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस नई एफआईआर के बाद अंकिता हत्याकांड को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल और तेज हो गई है।


More Stories
उत्तर प्रदेश का उत्तरायणी कौथिग बना ‘वोकल फॉर लोकल’ और एक भारत–श्रेष्ठ भारत की सशक्त मिसाल- पुष्कर सिंह धामी( मुख्यमंत्री) उत्तराखंड
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 15/01/2026 और मकर सक्रांति आज का पंचांग,,,,
उत्तराखंड में जल्द बदल सकता है मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों में वर्षा और बर्फबारी के आसार,,,,