उत्तराखंड अधिकारियों की मनमानी, मंत्री से पूछे बगैर हो रहे प्रमोशन, ट्रांसफर और अटैचमेंट, निदेशक को लिखी कड़ा पत्र,,,,,,,
देहरादून- प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। उसका एक और उदाहरण सामने आया है। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निदेशक प्रशिक्षण और सेवा योजन को को कड़ा पत्र लिखा है। मंत्री के अपर निजि सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में साफतौर पर कहा गया है कि विभाग में मनमानी चल रही है। मंत्री को पूछे बगैर निदेशक प्रमोशन, ट्रांसफर और अटैचमेंट जैसे फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के प्रकरणों को फिर से दोहराया जाता है, तो सभी आदेश निरस्त माने जाएंगे।
देखें चिट्ठी
More Stories
उत्तराखंड GRP हरिद्वार द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़, GRP हरिद्वार को मिली एक और बड़ी सफलता,,,,,
उत्तराखंड GRP, हरिद्वार द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़, GRP हरिद्वार को मिली एक और बड़ी सफलता,,,,,
उत्तराखंड राजधानी मे कूड़ा बीनने वाली लड़की की संदिग्ध मौत,चोरी के संदेह में लड़की को किया कमरे में बंद और उसने लगा ली फांसी, आखिर क्यों?