April 15, 2025

उत्तराखंड जौनसार बावर में चल रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा,,,,,,

उत्तराखंड जौनसार बावर में चल रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा,,,,,,

Video Player

00:00
00:10

देहरादून: जौनसार बावर में मनाया जा रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा अद्भुत नज़ारा, लोक संस्कृति का दिख रहा अलग ही रंग विभिन्न गाँवों में बिस्सू पर ठोड़ा नृत्य में खूब चले धनुष बाण।

Video Player

00:00
00:10
Video Player

00:00
00:20

अपनी अनूठी लोक संस्कृति के लिये पहचाने जाने वाले जौनसार बावर में पांच दिवसीय प्रसिद्ध बिस्सू पर्व की “फूलियात” के साथ शुरुआत हो गई है। दरअसल बैसाखी के मौके पर शुरू होने वाले बिस्सू पर्व का विशेष महत्व होता है जिसे जौनसार बावर के तमाम गाँवो में परंपरागत रूप से मनाया जाता है।

Video Player

00:00
00:10

 

जिसमें बुरांश के मनमोहक फूलों के झुरमुट बनाकर लोक गीतों पर सामूहिक लोक नृत्य किया जाता है साथ ही खुशहाली का प्रतीक माने जाने वाले बुरांश के फूलों से घर को सजाया जाता है। पारंपरिक बिस्सू को पांचों दिन अलग अलग तौर तरीकों के साथ मनाया जाता है।

Video Player

00:00
00:20
Video Player

क्योंकि इन दिनों चालदा महासू महाराज दसऊ गाँव में विराजमान हैं तो वहाँ का बिस्सू की फुलियात का तो अद्भुत ही नज़ारा देखने को‌ मिला। इस दौरान कुछ स्थानों पर धनुष बाण के साथ परंपरागत ठोड़ा नृत्य भी देखने को‌ मिला जिसमें बहुत से युवाओं ने प्रतिभाग किया।

Video Player

Share