उत्तराखंड जौनसार बावर में चल रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा,,,,,,
Video Player00:0000:10
देहरादून: जौनसार बावर में मनाया जा रहा प्रसिद्ध बिस्सू पर्व, बिस्सू की फूलियाता का चालदा महासू महाराज के दसऊ मंदिर में दिखा अद्भुत नज़ारा, लोक संस्कृति का दिख रहा अलग ही रंग विभिन्न गाँवों में बिस्सू पर ठोड़ा नृत्य में खूब चले धनुष बाण।
अपनी अनूठी लोक संस्कृति के लिये पहचाने जाने वाले जौनसार बावर में पांच दिवसीय प्रसिद्ध बिस्सू पर्व की “फूलियात” के साथ शुरुआत हो गई है। दरअसल बैसाखी के मौके पर शुरू होने वाले बिस्सू पर्व का विशेष महत्व होता है जिसे जौनसार बावर के तमाम गाँवो में परंपरागत रूप से मनाया जाता है।
जिसमें बुरांश के मनमोहक फूलों के झुरमुट बनाकर लोक गीतों पर सामूहिक लोक नृत्य किया जाता है साथ ही खुशहाली का प्रतीक माने जाने वाले बुरांश के फूलों से घर को सजाया जाता है। पारंपरिक बिस्सू को पांचों दिन अलग अलग तौर तरीकों के साथ मनाया जाता है।
More Stories
उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई साइबर फ्रॉड की पेचीदा गुत्थी,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का किया लोकार्पण,,,
उत्तराखंड उत्तरकाशी के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया कोहराम, बादल फटाने पर मुख्यमंत्री ने DM क़ो दिए निर्देश,,,,,