उत्तराखंड ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने किया एक और नकली बाबा का भंडाफोड़,,,,
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर लोगों को भ्रमित करने वाले एक फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान कमल सिंह पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ स्थित ग्राम छर्रा का निवासी है। वर्तमान में वह थाना श्यामपुर क्षेत्र के चंडीघाट शमशान घाट के पीछे रह रहा था।
यह व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं का रूप धारण कर आम नागरिकों को ठगने का काम कर रहा था। आरोपी धार्मिक चोला पहनकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करता था और उन्हें झूठे झांसे में लेकर आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था।
हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह धारा सरकारी पद का झूठा प्रतिरूप धारण करने से संबंधित है।
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “धर्म की आड़ में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
More Stories
उत्तराखंड, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 4 किलो से ज्यादा गांजे के साथ तस्कर को किया रेंगेहाथ गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर दिए पीड़ितो को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश,,,,,
उत्तराखंड नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची तैयार, पहली बार संगठन में बड़े पद पर महिला को सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी,,,