उत्तराखंड धामी ने आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात ,कृषि संबंधी योजनाओं हेतु ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति की प्रदान,,,,,
दिल्ली: नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर प्रदेश की कृषि एवं उससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और विस्तार हेतु अनुरोध किया। इस दौरान मंत्री द्वारा प्रदेश की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु लगभग ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई, जिसके लिए उनका विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं। यह सहयोग राज्य की कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
इस दौरान जंगली जानवरों से कृषि उपज की सुरक्षा, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन, स्टेट मिलेट मिशन के प्रभावी संचालन तथा बीज आपूर्ति प्रणाली को सशक्त बनाने पर सहयोग का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त, सेब उत्पादन के दृष्टिगत उच्च गुणवत्ता की नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग व ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना, कीवी व ड्रैगन फ्रूट मिशन को बढ़ावा, सुपर फूड्स (मशरूम व एग्जॉटिक वेजिटेबल्स) हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना तथा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एग्रो टूरिज्म स्कूल की स्थापना के लिए भी केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया।
More Stories
उत्तराखंड धराली के बाद अब थराली में आपदा का कहर बादल फटने से थराली में हुआ भारी नुकशान,,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 23/08/2025
उत्तराखंड हरिद्वार में हरकी पैड़ी होने वाली श्री गंगा जी की आरती ने “ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में बनाया कीर्तिमान,,,,