उत्तराखंड निगम निदेशक मंडल की बैठक में परिवहन निगम के संविदा और आउटसोर्स चालकों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, स्टाफ में खुशी की लहर,,,
देहरादून: निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में नियमित कार्मिकों के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। उत्तराखंड परिवहन निगम ने संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें एक मई से लागू मानी जाएंगी।
परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में नियमित कार्मिकों के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। नियमित कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 20 मई को चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसी हिसाब से विशेष श्रेणी, संविदा, आउटसोर्स चालक-परिचालकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया गया है।
किसके महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी
पहले प्रति किमी अब
चालक मैदानी 3.21 3.30
परिचालक मैदानी 2.71 2.79
चालक पर्वतीय 3.75 3.85
परिचालक पर्वतीय 3.19 3.27
यूनियन ने जताया सचिव, एमडी का आभार
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि आठ जुलाई को सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई वार्ता में परिचालकों के मानदेय में आठ पैसे और चालकों के मानदेय में नौ पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी हो गई है। इससे सभी को 500 से 1200 रुपये प्रतिमाह तक मानदेय में बढ़ोतरी हो जाएगी। उन्होंने सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत, प्रबंध निदेशक रीना जोशी, वित्त नियंत्रक आनंद सिंह का आभार जताया।
More Stories
हरिद्वार पवित्र कांवड़ यात्रा का उद्देश्य भक्ति, संयम और सेवा कि जगह हिंसक क्यों? चंद उपद्रवियों के बेवजह हंगामे से पहुंच रही है यात्रा की गरिमा को ठेस,,,,,
उत्तराखंड हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पौधा रोपण,,,,,
उत्तराखंड खराब मौसम के बाद भी केदारनाथ में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की हेलीकॉप्टर उड़ान पर उठ रहे है कई सवाल,,,,