September 8, 2025

उत्तराखंड परीक्षा शुल्क जमा न कर पाने के चलते 122 उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे पीसीएस की मुख्य परीक्षा,,,,

उत्तराखंड परीक्षा शुल्क जमा न कर पाने के चलते 122 उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे पीसीएस की मुख्य परीक्षा,,,,

देहरादून- उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2024 अभ्यर्थन निरस्त सूची

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनाँक 14 मार्च, 2024 द्वारा प्रकाशित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क जमा करने एवं नगर का चयन किये जाने हेतु विज्ञप्ति संख्या-173/23/E- 01/DR/PCS/2023-24,

दिनाँक 02 सितम्बर, 2024 प्रकाशित की गयी थी, जिसके अनुक्रम में कुल 122 अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि 21 सितम्बर, 2024 तक मुख्य परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है। ऐसे कुल 122 अभ्यर्थियों का विज्ञापन के बिन्दु संख्या-18 (ख) (2) के आलोक में मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क जमा न किये जाने के आधार पर प्रश्नगत मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है, जिनके अनुक्रमांक निम्नवत् है।

You may have missed

Share