उत्तराखंड, पहलगाम आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल की अस्थियां आज हर की पैड़ी पर गंगा जी में हुई विसर्जित,,,
देहरादून: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी विनय नरवाल की अस्थियां आज हर की पैड़ी पर विधिवत पूजा-पाठ के साथ गंगा में विसर्जित की गईं। इस दौरान शहीद के पिता राजेश नरवाल व मामा समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा कार्यकर्ता भी घाट पर पहुंचे।
अस्थि विसर्जन के बाद शहीद के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से कहा मेरा बेटा तो देश पर शाहिद हो गया, लेकिन दुआ है कि भविष्य में किसी और के घर ऐसा हादसा न हो। इस दौरान हर की पौड़ी पर मौजूद सभी श्रदालुओं की आंखे नम थी।
More Stories
उत्तराखंड दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, सरकारी भूमि पर था बरसों से कब्जा,,,
उत्तराखंड दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, सरकारी भूमि पर था बरसों से कब्जा,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 26/04/2025