उत्तराखंड पुलिस ने पेपर लीक मामले में दोहराया क्राइम सीन, चंद सेकंड में 5.5 फीट ऊंची दीवार फांदकर कॉलेज में दाखिल हुआ खालिद,,,,
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद ने पुलिस को उस समय चौंका दिया जब ‘क्राइम सीन रिक्रिएशन’ के दौरान वह कुछ ही सेकंड में 5.50 फीट ऊंची दीवार फांदकर कॉलेज के भीतर घुस गया।
बुधवार को देहरादून पुलिस आरोपी खालिद को हरिद्वार के बहादरपुर जट स्थित बाल सदन इंटर कॉलेज लेकर पहुंची। यहां उसे वही रास्ता दोहराने को कहा गया जिससे वह परीक्षा के दौरान अंदर गया था। मौके पर खालिद ने महज कुछ पलों में दीवार पार कर परीक्षा कक्ष नंबर 9 तक पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को हैरान कर दिया।
पुलिस ने की बारीकी से जांच
कॉलेज परिसर का मुआयना करने पर सामने आया कि दीवार की ऊंचाई पर्याप्त होने के बावजूद आरोपी अंदर घुसने में सफल रहा। साथ ही छोटे गेट और खुली जगहों पर सुरक्षा खामियां भी उजागर हुईं। पुलिस ने एक शिक्षक से पूछताछ की और उनका मोबाइल नंबर भी दर्ज किया।
पूरे रास्ते का किया निरीक्षण
जांच को और पुख्ता करने के लिए पुलिस टीम खालिद को उसके सुल्तानपुर स्थित घर भी लेकर गई। इसके बाद ज्वालापुर और रानीपुर की नहर पटरी तक का सफर दोबारा तय किया गया। इसी जगह से आरोपी ने पेपर वायरल करने के बाद अपना आईफोन नहर में फेंका था।
स्कूल प्रबंधक से पूछताछ
देहरादून पुलिस ने कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान से भी करीब आधे घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई सुरक्षा खामियों को समझने और मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई।
More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,