December 1, 2025

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का भव्य हुआ समापन, मुख्यमंत्री धामी ने विजेता टीम को दी बधाई, कहा “विकल्प रहित संकल्प ही सफलता का मंत्र”

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का भव्य हुआ समापन, मुख्यमंत्री धामी ने विजेता टीम को दी बधाई, कहा “विकल्प रहित संकल्प ही सफलता का मंत्र”

 

 

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर (देहरादून) में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेल न केवल युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और संघर्षशीलता जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को देश में खेल संस्कृति के उत्थान की आधारशिला बताया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में शीघ्र ही ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू किया जाएगा, जिसके तहत 8 शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इन अकादमियों में हर वर्ष 920 एथलीटों को प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

 

“मुख्यमंत्री ने अंत में युवाओं से आह्वान किया – “सफलता का एक ही मंत्र है। ‘विकल्प रहित संकल्प’। लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मन, लगन और परिश्रम से जुट जाएं।”

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ‘उत्तराखंड खेल रत्न’ और ‘हिमालय खेल रत्न’ से सम्मानित किया जा रहा है, वहीं सरकारी सेवाओं में 4% खेल कोटा भी पुनः लागू किया गया है।

महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियां जैसे राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “यह गर्व का विषय है कि उत्तराखंड की बेटियां आज न्यूजीलैंड सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब “देवभूमि” के साथ “खेलभूमि” के रूप में भी उभर रहा है। हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर नया इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य को अंतरराष्ट्रीय खेल केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक उमेश शर्मा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

 

Share