उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा में चलने वाले घोड़ा खच्चरो को लेकर सरकार का आया यह बड़ा अपडेट,,,
देहरादून: दिनांक 8 May2025 को पशुपालन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी एवं सचिव पशुपालन डॉ. पुरुषोत्तम जी के द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2025 के दृष्टिगत घोड़ा खच्चरों में बीमारियों एवं यात्रा को सुचारू करने हेतु दिनांक 08 May 25 को सोनप्रयाग भ्रमण एवं बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा को पुनः सुचारू करवाया गया।
जिसमें पशुपालन विभाग के द्वारा जनपद के गौरीकुंड , भीमबाली लिनचोली एवं रूद्र पॉइंट पर पशु चिकित्सकों की टीम की तैनाती के द्वारा घोड़ों ख़च्चरों की जांच कराई गई।
दिनांक 09 मई को गौरीकुंड में पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 64 घोड़ा/खच्चर की जांच की गई, जिसमें 30 घोड़ा खच्चरों को फिट पाए जाने के उपरांत यात्रा मार्ग में यात्रियों को ले जाने के लिए परमिट प्रदान किए गए एवं माननीय पशुपालन मंत्री जी की घोषणा के क्रम में जो पशु बीमार है एवं यात्रा से पृथक क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं उनके चारे की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की जाएगी।
साथ ही विशेष प्रयासों से 37 घोड़ा/खच्चर का बीमा भी करवाया गया .
उक्त बीमा में 80% प्रीमियम राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
यात्रा के दौरान खच्चर से सवारी करने वाले यात्रियों में हर्ष है एवं उन्होंने राज्य सरकार को एवं विभाग को इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया है।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2025 के सफल संचालन हेतु निदेशक पशुपालन उत्तराखंड द्वारा विगत पांच दिवस में गौरीकुंड क्षेत्र अंतर्गत कार्य करते हुए अस्थाई कैंप स्थापति किया गया । वर्तमान में अपर निदेशक, मुख्यालय द्वारा कैंप करते हुए यात्रा को सुचारू रूप से किए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है ।
More Stories
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर अफवाहों में ना आए उत्तराखंड के चारों धामो में चलने वाली हेली सेवा भी सुचारू रूप से है गतिमान,,,,,
“आपरेशन सिंदूर” भारत – पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू,भारत से पाकिस्तान ने की फरियाद ,12 मई को दोनों देशों के बीच होगी वार्ता,,,,,
“आपरेशन सिंदूर” भारत – पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू,भारत से पाकिस्तान ने की फरियाद ,12 मई को दोनों देशों के बीच होगी वार्ता,,,,,