उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिज़ाज, शीतलहर से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश जारी,,,
देहरादून: अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा कि बर्फबारी की वजह से जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां, अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए।
हर से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों एवं प्रमुख व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा।
सचिवालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर रैन बसेरों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इनमें साफ सफाई के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे हीटर, पानी गर्म करने की रॉड, पर्याप्त संख्या में बिस्तर एवं कंबल आदि की व्यवस्था की जाए। सभी शहरों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस एवं रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर जहां रात को लोग रुकते हैं, वहां अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
बर्फबारी की वजह से जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां, अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए। बर्फबारी से अवरुद्ध होने वाले मार्गों को खोलने के लिए सभी उपकरण जैसे जेसीबी मशीन, पोकलैंड मशीन, स्नो कटर एवं बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने के लिए चेन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पालाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों पर चूने एवं नमक का छिड़काव किया जाए। इसके अलावा साइन बोर्ड लगाकर लोगों को संभावित खतरे के प्रति सचेत किया जाए।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी ने कहा, शीतकालीन यात्रा भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी, डॉ. पूजा राणा, डॉ. वेदिका पंत, रोहित कुमार, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।
निराश्रित पशुओं की भी देखभाल जरूरी : स्वरूप
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा, शीतलहर के दौरान निराश्रित पशुओं की भी चिंता करनी बहुत जरूरी है। हर जिले में इस दिशा में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निराश्रित पशुओं के ठहरने के लिए स्थान चिह्नित करें।
आपदा में बेघर लोगों का रखें ख्याल अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा, इस साल प्रदेश में घटित आपदाओं में बेघर हुए लोगों का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर सतर्कता जरूरी
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा, शीतकाल में मैदानी क्षेत्रों में कोहरा रहता है। परिवहन विभाग के साथ मिलकर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की जाए।


More Stories
उत्तराखंड में परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून के बिल्डर का नहीं मिला कोई सुराग, हापुड़ से निकलने के बाद हरिद्वार में मिली थी आखिरी लोकेशन,,,,
उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव में कर्नल सोफिया कुरैशी 9 नवंबर को पहुंचेगी देहरादून, आनंदीबेन पटेल भी रहेगी समारोह मे मौजूद,,,,
उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव में कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को पहुंचेगी देहरादून, आनंदीबेन पटेल भी रहेगी मौजूद,,,,